Paytm से पाए 2 लाख रुपये का तुरंत लोन
लोन देने से पहले Paytm किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेता है.
Paytm से आप 2 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है.
Paytm में लोन पर ब्याज की दरें भी कम रहती है.
Paytm से पर्सनल लोन लेने पर आपको 3 साल तक का समय मिल जाता है लोन चुकाने के लिए जिसे आप आसानी से चुका सकते हैं.
paytm personal loan के बारे में जानने से पहले जान ले की paytm क्या है
Paytm भारत की नंबर एक Payment Transaction Application है, जिसकी मदद से आप अनेक प्रकार के बिल भर सकते हैं, ट्रेन, बसें, एयरलाइन आदि की टिकटें बुक कर सकते हैं, ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं, ऑनलाइन लेन – देन कर सकते हैं, मोबाइल रिचार्ज करवा सकते हैं और जरुरत पड़ने पर लोन भी ले सकते हैं. भारत में Paytm का इस्तेमाल लगभग 50 करोड़ से भी ज्यादा लोग कर रहे हैं.
Paytm से personal loan कैसे लें (How to Get personal loan from Paytm )
Paytm से लोन लेने के पहले आपको अपना Paytm बैंक अकाउंट बनाना पड़ता है जो कि आप आसानी से बना सकते हैं. Paytm अकाउंट बन जाने के बाद अपने नजदीकी साइबर कैफे में चले जाइए और Paytm में अपनी KYC की Process को पूरा कर लें. तभी आप Paytm में लोन के लिए Apply कर सकते हैं. इसके बाद आपको आसानी से Paytm Personal लोन मिल सकता है.
Paytm ने अपने यूजर की सुविधा के लिए Paytm पेमेंट बैंक की स्थापना की थी. और हाल में ही Paytm पेमेंट बैंक ने ICICI बैंक के साथ Agreement करके उपयोगकर्ताओं को 2 लाख तक का लोन देने की व्यवस्था भी की है.
Paytm लोन के लिए आवेदन करने की कुछ शर्तें
Paytm Account की KYC होनी जरुरी है.
आप क्या काम करते हैं इसका विवरण भी आपको Paytm को देना पड़ता है.
अपनी बैंक डिटेल आपको Paytm में Add करनी पड़ेगी जिसमें आप लोन ले सकते हैं और EMI चुका सकते हैं.
Paytm से लोन लेने के लिए योग्यता
Paytm से लोन के लिए आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता जाँच लें. Paytm से लोन लेने के लिए आपके पास निम्न योग्यता होनी चाहिए.
आपकी राष्ट्रीयता भारतीय होनी चाहिए.
आपकी आयु 25 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आपके पास कोई आय का श्रोत होना चाहिए लोन वापस करने के लिए.
Paytm से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
Paytm से लोन लेने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेजों का होना जरुरी है –
पैन कार्ड
आधार कार्ड
चालू बैंक खाता
Paytm पर्सनल लोन कितना मिलेगा?
जब भी आप लोन लेने किसी बैंक या वित्तीय संस्थानों में जाते हैं तो पहले यह पता कर लें कि आपको लोन की राशि कितनी मिलेगी. अगर आप Paytm की करूँ तो आपको Paytm से 10 हजार से लेकर 2 लाख रूपये तक का Personal लोन आसानी से मिल जाता है.
Paytm लोन पर कितना ब्याज लगेगा?
आप लोग जानते ही होंगें जब भी हम लोन लेते हैं तो उसे कुछ प्रतिशत ब्याज के साथ चुकाना पड़ता है. Paytm पर्सनल लोन की सुविधा आपको उपलब्ध करवाती है और आप जानते ही होंगे पर्सनल लोन एक सिक्योर्ड लोन होता है. इसलिए इसमें ब्याज की दरें भी अधिक होती है.
लेकिन अगर आप Paytm से लोन लेते हैं तो आपको बहुत कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन मिल जाता है. जब आप Paytm से लोन के लिए आवेदन करेंगे तो आपको EMI के साथ ब्याज दरें भी बता दी जाती है.
Paytm से लोन कैसे मिलेगा
चरण 1 – जब आप अपने Paytm Account को Verify करवा लेते हैं तो आपको Paytm के Dashboard पर Personal Loan का option मिल जाएगा आप इस पर क्लिक कर लें.
चरण 2 – इसके बाद नयी window में आपके सामने एक Form खुल जाएगा जिसमें आपको अपना पैन कार्ड नंबर, जन्म तिथि, Email ID और लोन लेने का कारण भरना पड़ेगा. आप Form Fill करके Proceed वाले option पर क्लिक कर लें.
चरण 3 – इसके बाद आपको कुछ Additional Details भरने के लिए कहा जायेगा जिसमें आपको अपना पेशा सेलेक्ट करना होता है कि आप Salaried हैं, Self Employ है या फिर Not Employed हैं. उसके बाद उसी के अनुसार नीचे Details को भरिये और अपने माता – पिता का नाम Fill करके Confirm पर क्लिक कर लें.
चरण 4 – इसके बाद अगर आप लोन लेने के लिए योग्य होंगे तो आपकी एप्लीकेशन को स्वीकार कर लिया जाएगा और अगर आप योग्य नहीं होंगे तो आपको एप्लीकेशन को Reject कर दिया जायेगा.
चरण 5 – अगर आपकी एप्लीकेशन को स्वीकार कर लिया जाता है तो आपको कुछ समय बाद Paytm से तरफ से एक कॉल आएगा जिसमें आपको बताया जाएगा कि आपका लोन Approved हो गया. और 24 घंटों के अन्दर लोन की राशि आपके अकाउंट में आ जाएगी.
Paytm से लोन कितने अवधि के लिए मिलेगा?
जब भी लोन लिया जाता है तो उसे एक निश्चित समय अवधि के अन्दर वापस देना पड़ता है जिसे बैंक की भाषा में Tenure कहते हैं. जब आप Paytm से लोन लेते हैं तो यह लोन आपको 6 महीने से लेकर 36 महीने की समय अवधि तक वापस चुकाना पड़ता है. जो कि एक सामान्य व्यक्ति आसानी से चुका सकता है.
Paytm लोन कितने दिन में मिलता है?
Paytm लोन पूरी तरह से ऑनलाइन हैं आपको ऑनलाइन ही Paytm लोन के लिए आवेदन करना पड़ता है. जैसा कि हमने ऊपर Process बताई है, आप मात्र 2 मिनट के अन्दर Paytm लोन के लिए Apply कर सकते हैं. लोन के लिए Apply करने के बाद Paytm की टीम आपके दस्तावेजों की जांच करेगी और उसके बाद 24 से भी कम घंटे के अन्दर पैसे आपके खाते में आ जाते हैं.
Paytm लोन पर लगने वाले चार्ज
प्रोसेसिंग फीस GST के साथ
तो ये था बिल्कुल आसान तरीका paytm से लोन लेने का सम्पूर्ण जानकारी के साथ।